आगरा पुलिस ने तीन दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित और गिरफ्तारी से बचने के लिए स्वयं को दस्तावेजों में मृत घोषित करवाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि राजस्थान में भरतपुर जिले के चिकसाना क्षेत्र के निवासी देव उर्फ जयदेव को शनिवार को आगरा के अछनेरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जयदेव शाहगंज, एत्मादुद्दौला और अछनेरा समेत कई पुलिस थानों में दर्ज हत्या और डकैती समेत कुल 36 मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए देव ने खुद को कागजों में मृत घोषित करा दिया था और वह कागरौल थाने के अंतर्गत सोनीगा गांव में नया नाम रखकर रह रहा था।