Thursday, December 18, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयअब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम...

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

मस्कट में इंडिया ओमान बिजनेस फोरम का मंच सामने दोनों देशों के कारोबारी दिग्गज और इसके सेंटर ऑफ अट्रैक्शन पीएम मोदी ही थे। । यह बात सिर्फ व्यापार की नहीं थी बल्कि भारत के बदले हुए आर्थिक सोच, भरोसे और भविष्य की साझेदारी की थीइस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि बीते 11 सालों में भारत ने केवल नीतियां नहीं बदली बल्कि अपनी पूरी आर्थिक सोच यानी इकोनॉमिक डीएनए को ही बदल दियाप्रधानमंत्री ने बताया कि जिन सुधारों को कभी मुश्किल माना जाता थाआज वही भारत की सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैंजीएसटी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस एक फैसले ने पूरे देश को एक साझा बाजार में बदल दियावहीं दिवालियापन और ऋण शोधन अक्षमता कानून ने वित्तीय अनुशासन लायापारदर्शिता बढ़ाई गई और निवेशकों के मन में भरोसा पैदा किया गया

भारत की इकोनमी की रेिस की चर्चा होती हैलोग अक्सर पूछते हैं कि दुनिया में इतनी अनिश्चितता हैग्लोबल इकोनमी भी मुश्किलों में हैतो ऐसे में भारत 1% से अधिक की ग्रोथ कैसे अचीव कर रहा है? मैं आपको इसका बड़ा रीजन बताता हूंअसल में बीते 11 वर्षों के दौरान भारत ने सिर्फ पॉलिसी नहीं बदली हैभारत ने अपना इकोनॉमिक डीएनए बदला हैमोदी ने अरब सागर को दोनों देशों को जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक पुल बताया और सदियों पुराने समुद्री और सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, मंडावी और मस्कट के बीच अरब सागर एक मजबूत पुल का काम करता है। इसने हमारे संबंधों को मजबूत किया है और संस्कृति व अर्थव्यवस्था को शक्ति प्रदान की है।

इसे भी पढ़ें: हम करते हैं विविधता का सम्मान…PM मोदी ने ओमान से दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

सीईपीए को एक महत्वपूर्ण निर्णय जिसे आने वाले समय में याद रखा जाएगा बताते हुए मोदी ने कहा कि यह समझौता 21वीं सदी में नया आत्मविश्वास और नई ऊर्जा” प्रदान करेगा। भारतीय छात्रों और समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत और ओमानकेवल भौगोलिक रूप से बल्कि पीढ़ियों से एक-दूसरे से जुड़े हैंउन्होंने कहा कि हमारी विविधता हमारी संस्कृति की मजबूत नींव हैहर परंपरा अपने साथ नया विचार लेकर आती है हम भारतीय जहां भी जाते हैं, विविधता का सम्मान करते हैंभारतीय प्रवासी समुदाय को सह-अस्तित्व और सहयोग का जीवंत उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि आप इन सदियों पुराने संबंधों के सबसे बड़े संरक्षक हैंयुवाओं को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा  बड़े सपने देखेंगहराई से सीखें और साहसपूर्वक कुछ नया करें।

इसे भी पढ़ें: लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान संबंधों की सराहना की

मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि भारत और ओमान इस वर्ष राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं, और इसे एक उत्सव के साथ-साथ गहरे सहयोग के लिए एक लॉन्चपैड भी बताया। प्रधानमंत्री सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर ओमान पहुंचे। जॉर्डन और इथियोपिया के बाद तीन देशों के अपने दौरे का यह अंतिम चरण है, जिसका उद्देश्य भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है, जिसमें आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों पर विशेष जोर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments