लॉरेंस बिश्नोई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है. इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुणे से 28 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रवीण लोनकर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण लोनकर को सह-साजिशकर्ता बताया है. पुलिस इस मामले में उसके भाई शुभम लोनकर की तलाश कर रही है। ये सभी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हैं। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई का नाम देशभर में चर्चा में है.
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है। उनका जन्म 12 फरवरी 1993 को हुआ था. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की। की पढ़ाई पूरी कर ली है अपनी पढ़ाई के दौरान, वह एक छात्र संगठन से जुड़े थे, जहाँ उनकी मुलाकात छात्र संगठन के अध्यक्ष गोल्डी बरार से हुई। इसके बाद बिश्नोई के कदम अपराध की दुनिया की ओर बढ़ गये.