फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों का लंदन में प्रिंस विलियम और प्रिंसेज कैथरीन ने स्वागत किया। इसके बाद विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने उनके स्वागत में शाही भोज आयोजित किया। शाही दावत से पहले रथ यात्रा, रेड कार्पेट और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। शाही दावत में ब्रिटिश और फ्रांसीसी संस्कृति का संगम दिखा। इस दावत में संगीतकार मिक जैगर, गायक और पियानोवादक एल्टन जॉन और अभिनेत्री क्रिस्टिन स्कॉट थॉमस जैसी हस्तियां भी शामिल हुई।
इसे भी पढ़ें: China पर अमेरिका ने लगा दिया अब कौन सा नया बैन? ड्रैगन बोला- ये तो सीधा भेद-भाव है
इसके बाद मैक्रों ने ब्रिटिश संसद को संबोधित किया और यूक्रेन, परमाणु खतरे और प्रवासियों जैसे मुद्दों पर साझा रुख की बात कही। बुधवार दोपहर में राष्ट्रपति मैक्रों की ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर से मुलाकात हुई। दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता होगी। ब्रिटेन के शाही दंपति ने सितंबर 2023 में फ्रांस की यात्रा की थी। मैक्रों ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह स्टार्मर के साथ प्रवासन, रक्षा एवं निवेश जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। बृहस्पतिवार को ब्रिटेन-फ्रांस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी छोटी नौकाओं के आवागमन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे, जो इंग्लिश चैनल के दोनों ओर की सरकारों के लिए एक जटिल मुद्दा है।