Friday, August 1, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयअमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फोन मिलाया, 1 घंटे का इंतजार कराया, PAK का...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फोन मिलाया, 1 घंटे का इंतजार कराया, PAK का नाम लेकर बड़े हमले के बारे में बताया, मोदी का गोली का जवाब गोले से मिलेगा वाला रिप्लाई आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया। फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा।  अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंगे’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर जारी है। पाकिस्तान ने ‘दुस्साहस की कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 22 मिनट में भारत ने लिया था 22 अप्रैल का बदला, मोदी बोले- आज भी उड़ी है आतंक के आकाओं की नींद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं और उन्हें रोता देख, यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान एक खेल खेलने की कोशिश की, वह काम नहीं आया। एयर स्ट्राइक के दौरान, उन्होंने एक और खेल खेलने की कोशिश की। वह भी काम नहीं आया। जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उन्होंने एक नई रणनीति अपनाई – “आपने रुक क्यों दिया?”…वाह रे बयान बहादुरों! आपको विरोध करने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए इसलिए सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश आप पर हंस रहा है। 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हो रहे एक्शन को रोकने की घोषणा की, इसे लेकर यहां भांति भांति की बातें की गईं।  ये वहीं प्रोपेगेंडा है जो सीमा पार से यहां फैलाया गया है। कुछ लोग सेना द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठे प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए थे, जबकि भारत का रूख हमेशा स्पष्ट रहा है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता, उनको आईना दिखाने खड़ा हूं

एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से, कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है। 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही ये (कांग्रेस) उछल रहे थे और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती? कहाँ खो गया मोदी? मोदी फेल हो गया…ये मजा ले रहे थे…पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तरास रहे थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments