Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयअशोकनगर, शिवपुरी और बमोरी सहित पूरे गुना संसदीय क्षेत्र में लगे 117...

अशोकनगर, शिवपुरी और बमोरी सहित पूरे गुना संसदीय क्षेत्र में लगे 117 विद्युत उपकेन्द्रः सिंधिया

केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने अशोकनगर प्रवास के दौरान सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी में दो नए 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के हजारों ग्रामीण परिवारों को स्थायी, गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस जिले में उन्होंने कुल 23 नए विद्युत उपकेन्द्र बनवा दिए हैं जिनमें से 15 तो पिछले 15 जिलों में लगे हैं। 
सिंधिया ने जनता को संबोधित कहा कि आज का यह अवसर केवल ईंट और पत्थर का नहीं, बल्कि उज्जवल भविष्य की नींव रखने का क्षण है। इन उपकेंद्रों से हमारे किसानों के खेतों में रोशनी फैलेगी, हमारे बच्चों की पढ़ाई बिना रुकावट जारी रहेगी, और हमारे छोटे उद्योगों को निरंतर ऊर्जा प्राप्त होगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत हर घर तक विश्वसनीय और सस्ती बिजली पहुंचाना हमारा संकल्प है। 

13 हजार लोगों को मिलेगा सेमरा डोंगरा उपकेन्द्र से लाभ

विदित रहे कि अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के सेमरा डोंगरा उपकेंद्र की क्षमता 5 MVA है, जिसकी लागत ₹2.91 करोड़ है। इसमें 9 किलोमीटर 33 के.वी. लाइन और 0.7 किलोमीटर 11 के.वी. लाइन बिछाई जाएगी। यह उपकेंद्र अमी बोगरा, सेमरा, बारखेड़ी फतेहपुर, गीरी, माह, आतमपुर और घडली जैसे 7 गाँवों को लाभान्वित करेगा, जिससे लगभग 13,000 लोगों को स्थायी बिजली की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से राजपुर उपकेंद्र पर दबाव कम होगा और वोल्टेज की पुरानी समस्या समाप्त हो जाएगी।

2.48 करोड़ से बना बिला खेड़ा उपकेन्द्र

इसी प्रकार बिला खेड़ी उपकेंद्र की स्थापना ₹2.48 करोड़ की लागत से की जा रही है, जिसकी क्षमता 5 MVA होगी। यह बिला खेड़ी, टोंडाखेड़ी, कचनारा, बमूरा और देवरी गाँवों को बिजली उपलब्ध कराएगा। इस उपकेंद्र के शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

गुना संसदीय क्षेत्र में बने कुल 117 विद्युत उपकेन्द्र

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में बताया कि गुना संसदीय क्षेत्र में कुल 117 विद्युत उपकेन्द्र लगाए जा चुके हैं। जिनमें 37 अशोकनगर, 40 शिवपुरी और 36 गुना-बमोरी जिलों में स्थित हैं। यह दिखाता है कि गुना संसदीय क्षेत्र का गांव गांव आज सर्वांगीण विकास के पथ पर तीव्र गति के साथ अग्रसर है। इन सबस्टेशनों के उजाले विकसित गुना की मंजिल के रास्ते बनेंगे।
 
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने कहा कि बिजली केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि विकास की धारा है। जिस प्रकार शरीर में रक्त का प्रवाह जीवन देता है, उसी प्रकार ऊर्जा का प्रवाह विकास को गति देता है। यह तीनों उपकेंद्र अशोकनगर जिले के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के नए केंद्र बनेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि इन परियोजनाओं से गाँव और शहर के बीच की दूरी समाप्त होगी और हर खेत, हर घर उजाले से आलोकित होगा। 

जनता ने जीएसटी बचत उत्सव का उठाया फायदा, की रिकॉर्ड खरीदारीः सिंधिया

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव की भी बात की। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को जीएसटी दर कम कर दिवाली का उपहार दिया है। इस जीएसटी बचत उत्सव के तहत पूरे क्षेत्र और मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्ड बिक्री हुई है। मोबाइल से लेकर ऑटोमोबाइल तक और गाड़ियों से लेकर ट्रैक्टर तक हर चीज की रिकॉर्डतोड़ खरीददारी हुई है। यह जनता को मिले उपहार की स्वीकृति ही है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। लोगों ने सिंधिया का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र के सतत विकास के लिए धन्यवाद दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments