असम में शनिवार को काटी बिहू के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
‘काटी बिहू’ कृषि से जुड़ा पर्व है।
राज्यपाल आचार्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “काटी बिहू के अवसर पर मैं पवित्र तुलसी के समक्ष असम के लोगों के कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”
शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा,“असम के मेरे सभी बहनों और भाइयों के कल्याण व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।”
नड्डा ने भी काटी बिहू के अवसर पर असम के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “असम के सभी बहनों और भाइयों को काटी बिहू के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई। कामना करता हूं कि यह त्योहार हर घर को नयी आशा व स्मृद्धि प्रदान करे।”
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज शाम, असम के लोग मां तुलसी के सामने दीया जलाकर आने वाले दिनों में भरपूर फसल व सभी की सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। यह हमारे किसानों के योगदान और प्रकृति के साथ हमारे घनिष्ठ संबंधों को याद करने का एक पवित्र अवसर है।