Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी, बड़ी संख्या में बच्चे मिले अनुपस्थित तो कई केंद्रों...

आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी, बड़ी संख्या में बच्चे मिले अनुपस्थित तो कई केंद्रों पर लटका था ताला

7650b7f2e4089deeaf06c15205fa6d1a

हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.) जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिलेभर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। अचानक हुई इस छापेमारी में ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों में काफी संख्या में बच्चे अनुपस्थित पाए गए जबकि कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी गायब मिली। कहीं कहीं छापेमारी टीम को आंगनबाड़ी केंद्र ही बंद मिले।

अचानक की गई इस छापेमारी में हरिद्वार नगरीय क्षेत्र में कमान नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने संभाली वहीं रुड़की नगर व आसपास के क्षेत्र में अपर उप जिलाधिकारी युक्त मिश्रा ने आंगनबाड़ी केदो पर छापेमारी की। रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा भी अपनी टीम के साथ कई आंगनबाड़ी केेंद्रो का निरीक्षण करने पहुंचे। खंड विकास अधिकारी लक्सर, खंड विकास अधिकारी नारसन, खंड विकास अधिकारी खाननपुर ने अपने-अपने ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण का मोर्चा संभाला।

डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने, केंद्रों पर बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालयों का निर्माण, साफ सफाई, बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments