विजयवाड़ा में एक प्रदर्शनी में बुधवार को आग लग जाने के कारण कई अस्थायीदुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
विजयवाड़ा के सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गा राव ने बताया कि प्लास्टिक के सामान की एक दुकान में ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगने का संदेह है।
राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनका कहना है कि आग लगने का कारण प्लास्टिक के सामान रखने वाली एक दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ। आग लगने की यह घटना सितारा सेंटर के बगल में स्थित प्रदर्शनी मैदान में हुई।’’
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण प्रदर्शनी में रखे कुछ अग्निशामक सिलेंडर फट गए।