Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआईपीएल में सीएसके के लिए फिक्स होते थे अंपायर: ललित मोदी ने...

आईपीएल में सीएसके के लिए फिक्स होते थे अंपायर: ललित मोदी ने इस शख्स पर लगाया आरोप

Image 2024 11 28t165835.207

ललित मोदी ने एन श्रीनिवासन पर लगाया आरोप: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक पॉडकास्ट में ललित मोदी ने खुलासा किया कि एन श्रीनिवासन आईपीएल में अंपायर फिक्सिंग और नीलामी में हेरफेर में शामिल थे। 

श्रीनिवासन पर मैच फिक्सिंग का आरोप 

इस वायरल वीडियो में ललित मोदी ने कहा कि एन श्रीनिवासन सीएसके के मैचों में अंपायर बदलते थे. उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन ने अंपायर बदलने का भी काम किया, वह सीएसके के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के ही अंपायरिंग का काम करते थे. मुझे ये सब पसंद नहीं आया क्योंकि ये खुलेआम फिक्सिंग थी. जब मैंने उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो वे मेरे खिलाफ हो गए।’

 

 

आईपीएल 2009 की नीलामी में फिक्सिंग हुई थी

एंड्रयू फ्लिंटॉफ विवाद पर ललित मोदी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन पर आईपीएल 2009 की नीलामी में एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खरीदने के लिए फिक्सिंग का आरोप लगा था। 

ललित मोदी ने इस मुद्दे को फिर उठाया और कहा, ‘श्रीनिवासन पहले ही फ्लिंटॉफ को खरीदने का मन बना चुके थे. साथ ही हर फ्रेंचाइजी को उनके द्वारा की गई फिक्सिंग की जानकारी थी.

 

ललित मोदी ने आगे कहा, ‘हां, हमने नीलामी में तय किया है. इस बात की जानकारी पूरी टीम को थी. इसलिए हमने हर टीम से कहा कि वे किसी फ्लिंटॉफ पर बोली न लगाएं। क्योंकि श्रीनिवासन उन्हें सीएसके के लिए खरीदना चाहते हैं. अगर श्रीनिवासन नहीं होते तो आईपीएल नहीं होता, वह हमारे बोर्ड के लिए एक कांटा थे।’ इसलिए हमने ऐसा किया.’ ललित मोदी के इस बयान पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments