Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआईपीएल मेगा नीलामी: आज 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा नीलामी: आज 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें पूरी लिस्ट

3iq8frmflcjrrm2zcv4vetr7dpz8onrcttm00wgd

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी आज से शुरू होने जा रही है. फैंस दो दिनों तक मेगा ऑक्शन देखने वाले हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 1577 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 577 खिलाड़ियों पर बोली लगती नजर आएगी. शुरुआत में 574 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन बाद में तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए. जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर और भारत के हार्दिक तमर शामिल हैं. कौन हैं वो 577 खिलाड़ी और क्या है उन सभी का बेस प्राइस?

 

 

 

577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीम के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मेगा ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है. क्योंकि सभी 10 टीमों के पास केवल 204 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

 

 

 

2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 39 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड, इशान किशन, फिल साल्ट, ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं।

 

 

 

 

सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा?

सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक और अब तक हुई मॉक नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद पंत इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। इस दमदार खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments