Monday, March 17, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयआतंकियों को मारने मोटरसाइकिल पर आते हैं RAW वाले? जानें पाकिस्तान में...

आतंकियों को मारने मोटरसाइकिल पर आते हैं RAW वाले? जानें पाकिस्तान में अब कौन सा आतंकी मारा गया

आतंक की पनाहगाह पाकिस्तान में इन दिनों कोहराम मचा है।  पाकिस्तान वैसे तो आतंकियों का सबसे महफूज पनाहगाह है, इस बात से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन अब पाकिस्तानी आतंकवादी अपने घर में ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तान की पनाह में छिपे हिंदुस्तान के दुश्मनों में दहशत का माहौल है। आतंकी और उनके मददगार अपने गुनाहों का हिसाब दे रहे हैं। पाकिस्तान में आतंकी पर यादों को चुन चुन कर मारा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कई भीषण आतंकवादी हमलों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख सदस्य अबू कताल की 15 मार्च की रात पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अबू कताल उर्फ ​​फैसल नदीम, जिसे कताल सिंधी के नाम से भी जाना जाता है। वो मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था और पुंछ-राजौरी क्षेत्र में सक्रिय था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि शनिवार रात को अपने सुरक्षा दल के साथ यात्रा करते समय अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उनके सुरक्षा दल के एक सदस्य की भी हत्या की खबर है और हमें बताया गया है कि हमलावरों की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच आतंकी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

कताल के खिलाफ एनआईए ने जनवरी 2023 में राजौरी में हुए हमलों के सिलसिले में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें दो बच्चों समेत सात लोग मारे गए थे। उसका नाम पाकिस्तान स्थित तीन आतंकवादियों में शामिल था, जिन्होंने दोहरे आतंकी हमलों की साजिश रची थी, अन्य दो सैफुल्लाह उर्फ ​​साजिद जट्ट और मोहम्मद कासिम थे। 1 जनवरी, 2023 की शाम को आतंकवादी गोलीबारी में पांच लोग मारे गए, जबकि अगली सुबह उसी स्थान पर एक आईईडी विस्फोट में दो अन्य मारे गए। चौदह लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ जिले के भट्टा दुरियन और 5 मई, 2023 को राजौरी जिले के कंडी इलाके में हुए आतंकवादी हमलों की जांच के दौरान भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसमें पांच-पांच सैनिक मारे गए थे। ऐसा कहा जाता है कि वह 9 जून 2024 को रियासी जिले के शिव खोरी के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें नौ लोग मारे गए थे और 40 घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में मारा गया Lashkar-e-Taiba का मोस्ट वांटेड आतंकी Abu Qatal, भारत में हुए कई हमलों में था शामिल

कुलभूषण का किडनैपर पहुंचा जहन्नुम
ये कोई पहला मामला नहीं है जब भारत के दुश्मन का पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर द्वारा सफाया किया गया हो। अभी बीते हफ्ते ही पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव का किडनैपर, ड्रग्स और हथियारों का तस्कर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसएआई का मोहरा मुफ्ती शाह मीर ढेर हो चुका है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धर्मगुरु मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मीर 7 मार्च की रात केच के तुरवत शहर में नमाज के बाद एक मस्जिद से बाहर निकल रहा था, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी थी। 
हाफिज की बढ़ाई गई सुरक्षा
इन हत्याओँ के बाद पाकिस्तानी सरकार टेंशन में है। टॉप इंटेलीजेंस सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद की सुरक्षा सताने लगी है। खबर तो ये भी है कि इसी डर से हाफिज सईद ने खुद को अंडरग्राउंड कर लिया है। हाफिज के बेटे तल्हा सईद की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। तल्हा सईद पर भी पहले हमला हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीओके से इंडिया के कई वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान के अलग-अलग सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि पाक के पूर्व मेजर ने दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ लाहौर में ऑपरेशन कर रही है। हालांकि इसको लेकर कोई पुष्ट जानाकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments