Friday, October 3, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयआपकी कारों की जरूरत नहीं... कनाडा के इस शहर ने US को...

आपकी कारों की जरूरत नहीं… कनाडा के इस शहर ने US को दी 15 लाख लोगों की बिजली काटने की चेतावनी, तो आया ट्रंप का ये रिएक्शन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को शुल्क उल्लंघनकर्ता बताया है। ओंटारियो प्रांत ने तीन अन्य राज्यों पर बिजली अधिभार लगा दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उनके देश को कनाडाई ऊर्जा की आवश्यकता नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि ओंटारियो ने सभी चीजों में से ‘बिजली’ पर 25% अधिभार लगाने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि प्रांत को ऐसा करने की अनुमति भी नहीं है। कनाडा टैरिफ का उल्लंघन करता रहा है और हमेशा से करता आया है, लेकिन अमेरिका अब कनाडा को सब्सिडी नहीं देगा।

इसे भी पढ़ें: टैरिफ कटौती के लिए भारत तैयार…ट्रंप के दावे की मोदी सरकार ने खोल दी पोल

कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के प्रमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध के जवाब में 15 लाख अमेरिकियों से बिजली के लिए 25 प्रतिशत अधिक शुल्क लेने की घोषणा की है। ओंटारियो, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और मिशिगन को बिजली का निर्यात करता है। ओंटारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने सोमवार को बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक आपदा हैं। वे अमेरिकी परिवारों और व्यवसायों के लिए जीवन को और अधिक महंगा बना रहे हैं। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि जबतक कि शुल्क का खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, ओंटारियो पीछे नहीं हटेगा। 

इसे भी पढ़ें: बीच शहर तोपें…सीरिया में अब कौन किसके खिलाफ लड़ रहा है? पूरे मामले में क्या होने वाली है भारत की एंट्री

उन्होने कहा कि हम मजबूती से खड़े रहेंगे, हम उपलब्ध हर विकल्प का उपयोग करेंगे और ओंटारियो की रक्षा के लिए जो भी करना होगा, करेंगे।’’ फोर्ड ने कहा है कि ट्रंप की ओर से एक महीने की राहत के बावजूद ओंटारियो का शुल्क लागू रहेगा, एक महीने के विराम का मतलब और अधिक अनिश्चितता के अलावा कुछ नहीं है। फोर्ड के कार्यालय ने कहा कि नए बाजार नियमों के अनुसार अमेरिका को बिजली बेचने वाले किसी भी जनरेटर को अमेरिका में 25 प्रतिशत का अधिभार जोड़ना होगा ओंटारियो की सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रति दिन तीन से चार लाख कनाडाई डॉलर का राजस्व मिलेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments