Friday, May 9, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयआपको भी मिला है किसी की शादी का Online Invitation, तो हो...

आपको भी मिला है किसी की शादी का Online Invitation, तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ‘निमंत्रण स्कैम’ के शिकार

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। अब जमाना बदलने के साथ लोग शादी के कार्ड भी अलग तरह से भेजने लगे है। किसी जमाने में जहां फिजिकल तौर पर कार्ड आते थे अब कार्ड भी ईमेल और व्हाट्सऐप के जरिए आने लगे है। व्हाट्सएप पर आने वाले शादी के कार्ड अब सिर्फ निमंत्रण ही नहीं रह गए हैं बल्कि स्कैम की शक्ल ले चुके है।
 
दरअसल इन दिनों शादी के कार्ड के जरिए भी व्हाट्सएप पर स्कैम किया जा रहा है। यहां वाट्सऐप पर अनजान नंबर से आए शादी के निमंत्रण कार्ड को क्लिक करना बड़ी गलती साबित हो सकता है। दरअसल ये शादी का कार्ड नहीं बल्कि शादी कार्ड के जरिए आया ‘निमंत्रण स्कैम’ हो सकता है। इन दिनों शादियों के सीजन में ऐसे स्कैम की भरमार देखने को मिल रही है। शादियों के सीजन को देखते हुए ये स्कैम ट्रेंड में आ गया है। जानकारी के मुताबिक जिस शादी के कार्ड को स्कैमर्स फाइल के रुप में भेज रहे हैं वो इंविटेशन कार्ड नहीं बल्कि एपीएक फाइल है। ये फाइल फोन में डाउनलोड होते ही मोबाइल के हैक होने का खतरा बना रहता है। इसके जरिए पर्सनल डेटा भी हैकर के पास पहुंच सकता है। मौका मिलने पर हैकर अकाउंट में लॉगिन कर इसमें सेंध लगा सकता है।
 
पुलिस की मानें तो साइबर अपराधी इन दिनों वाट्सएप पर शादी के कार्ड डिजिटल इंविटेशन के तौर पर बल्क में भेज रहे है। ये कार्ड भेजकर स्कैमर्स मालवेयर फैलाने और पर्सनल डेटा चुराने का काम करते है। स्कैमर्स ने शादी के इंविटेशन कार्ड के जरिए वायरस फाइल भेजनी शुरू की है। ऐसा कर फोन में मालवेयर या वायरस आसानी से डाउनलोड हो जाता है। हैकर्स के लिए इसके बाद फोन तक पहुंचना काफी आसान हो जाता है। इसके जरिए खातों में घुसना आसान होता है। साइबर पुलिस के पास भी ऐसी कई शिकायतें आ चुकी है। पुलिस ने लोगों से सचेत रहने की गुजारिश की है।
 
ऐसे काम करती है एपीके फाइल
पुलिस की मानें तो फ्रॉड के ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। इसमें किसी अज्ञात नंबर से शादी का कार्ड व्हाट्सएप पर डिजिटल तरीके से भेजा जाता है। इसमें ही एपीके फाइल को छिपाया जाता है। कार्ड को डाउनलोड करने के साथ ही फाइल भी डाउनलोड हो जाती है। ऐसा करने से फोन में ऐप इंस्टॉल होता है जो हैकर्स तक फोन की पहुंच को अवेलेवल कर देता है। हैकर्स इसके बाद यूजर के पर्सनल डेटा (कॉन्टेक्ट लिस्ट, बैंक डिटेल्स) आदि जानकारी को चुरा कर उसका गलत उपयोग कर सकते है। कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है कि अगर किसी अज्ञात नंबर से एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहा जाता है तो इसे डाउनलोड ना करें। खासतौर से अनजान लिंक या फाइल डाउनलोड नहीं करनी चाहिए।
 
ऐसे बचें
– अनजान नंबर से आए शादी के डिजिटल कार्ड पर क्लिक ना करें
– निमंत्रण भेजने वाले के नंबर की जांच करें और उसे पहचानें
– फोन सेटिंग में जाकर ऑटोमेटिक डाउनलोड बंद करें
– किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक ना करें
– व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें
– अगर ठगी का शिकार होते हैं तो नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें
– ठगी की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर की जा सकती है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments