आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के मामले में वांछित तथा इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रही एक भगोड़ा आरोपी को बृहस्पतिवार को सऊदी अरब से भारत भेज दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि गृह और विदेश मंत्रालय के समन्वय में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद मनकंदथिल थेककेथी उर्फ शीला कल्याणी को वापस लाया गया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘सीबीआई ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से 9.10.2025 को सऊदी अरब से वांछित भगोड़ा मनकंदथिल थेककेथी उर्फ शीला कल्याणी की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया।’’
उन्होंने कहा कि थेक्केथी आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी से संबंधित मामले में सीबीआई को वांछित थी।