Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो : मंजूनाथ भजंत्री

आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो : मंजूनाथ भजंत्री

E8808d4f8a8811c9d229c89f142fceac

रांची, 29 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी स्थिति में आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए। आम नागरिक समस्या लेकर आएं तो संवेदनशीलता के साथ उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई समस्या लेकर आएं तो उन्हें सही तरीके से जानकारी उपलब्ध कराएं कि उनकी समस्या किस विभाग से संबद्ध है और उसका समाधान किस प्रकार से होगा।

उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए समाहरणालय में सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी नाम एवं पदनाम से युक्त आइडेंटिटी कार्ड को धारण करेंगे। कार्यालय आने वाले लोगों को अधिकारी के नाम एवं विभाग का पता चल सके इसलिए कार्ड हमेशा ऑन डिस्पले रखें। उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने टेबल पर नाम एवं पदनाम का प्लेट रखना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक कार्यालय प्रधान, लिपिक एवं अकाउंटेंट तथा सभी कर्मी अपने कार्यालय टेबल पर नाम एवं पदनाम का नेमप्लेट रखना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आम नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित हो इस हेतु जिला का एक व्हाट्सएप नंबर जारी करना सुनिश्चित करें। लोगों की समस्याएं 24 घंटे सुनने के लिए पालीवार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी उपायुक्त के द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए योजना का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित हो।

उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग में किसी भी पदाधिकारी या कर्मी द्वारा आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार ना किया जाए। सभी अपने कार्य स्थल पर समय से पहुंचे और छुट्टी पूर्व में ही स्वीकृत कराके अवकाश पर जाएं। उपायुक्त ने कहा कि बैठक में दिए गए सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन तय समय सीमा पर सुनिश्चित हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments