Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआयकर: अब वरिष्ठ नागरिकों को नहीं देना होगा आयकर, केंद्र ने किया...

आयकर: अब वरिष्ठ नागरिकों को नहीं देना होगा आयकर, केंद्र ने किया ऐलान; जानें सच्चाई

Senior Citizens 11.jpg

इनकम टैक्स: सोशल मीडिया पर अहम अपडेट के साथ-साथ फर्जी खबरों की भी भरमार रहती है। अब भारत के टैक्स सिस्टम में बदलाव से जुड़ा एक मैसेज कई ऐसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आबादी के एक वर्ग को टैक्स से छूट देने का ऐलान किया है। हालांकि, जांच में यह दावा फर्जी निकला।

वायरल दावा- टैक्स देने की जरूरत नहीं

 

पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि 75 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। अंग्रेजी मैसेज के साथ वायरल पोस्ट के मुताबिक, ‘केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान। इन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स। … 75 साल से ज़्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा।’

सच सामने आ गया

जांच में यह मैसेज फर्जी पाया गया है। पीआईबी ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक मैसेज प्रसारित हो रहा है कि चूंकि भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसलिए 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब टैक्स नहीं देना होगा। यह मैसेज फर्जी है।’

पीआईबी ने बताया है कि 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आय केवल पेंशन और ब्याज से होती है, उन्हें आईटीआर दाखिल करने से छूट दी गई है। साथ ही, यदि कोई कर लागू होता है, तो नामित बैंक आय और पात्र कटौतियों की गणना करने के बाद उसे काट लेता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments