Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनआसिफ शेख का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, टीवी पर 35 बार औरत बन...

आसिफ शेख का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, टीवी पर 35 बार औरत बन जीता दर्शकों का दिल, जानें कैसे करते हैं तैयारी

लोकप्रिय कॉमेडी रियालिटी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ आज भी लोगों के दिल में राज करता है। इस सीरियल को लोगों ने काफी पसंद किया है। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला यह सीरियल ऑडियंस के दिलों- दिमाग में चढ़ा हुआ है। हाल ही में इस टीवी शो  के लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर आसिफ शेख, जिन्हें शो में विभूति नारायण मित्रा के नाम से जाना जाता है। एक्टर ने एक इंटरव्यू  में बताया है कि वह अभी तक 35 बार पर्दे पर औरत का किरदार निभा चुके हैं। इस इंटरव्यू में आसिफ ने यह भी बताया कि ऐसे किरदार की तैयारी कैसे करते हैं।
यह एक्टर 35 बार पर्दे पर बन चुके औरत
टीवी के जाने-माने एक्टर आसिफ शेख अपने सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के जरिए आज घर-घर तक मशहूर हो चुके हैं। इस सीरियल में एक्टर विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं।  ‘भाबीजी घर पर हैं’ कई सारे किरदार को निभा चुके हैं आसिफ शेख, हर एक रोल में दर्शकों का दिल जीता है। इस शो में उन्हें कई बार-बार अलग-अलग तरह के लुक क्रिएट करने पड़ते हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर बता चुके हैं वह शो में 35 बार फीमेल कैरेक्टर कर चुके हैं।
कैसे करते हैं किरदार की तैयारी
आसिफ शेख ने हिंदी रश को बताया कि- आपको यकीन नहीं आएगा, मैंने अभी तक फीमेल किरदार, 21 की उम्र से लेकर 86 या 90 तक के, कम से कम 35 फीमेल किरदार निभा चुकें हैं। सिर्फ फीमेल किरदार। आसिफ ने आगे बताया कि- मेरी अप्रोच बहुत सीधी सी रहती है। निर्देशक मुझे वो ट्विस्ट बताते हैं कि हम ऐसा करेंगे। तो फिर में सोचता हूं कि क्या यह किरदार है, किस सिचुएशन में होगा तो कैसा लगेगा या कैसी लगेगी। फिर मेरे असिस्टेंटे मुझे रेफरेंस भेजते हैं।
रेफरेंस के आधार पर बनता है स्केच
इंटरव्यू में आसिफ ने बताया कि उनके असिस्टेंट के भेजे रेफरेंस को मिला जुलाकर हम एक किरदार गढ़ते हैं। उसका स्केच बनाते हैं फिर उसकी कॉस्ट्यूम वगैरह सोची जाती है। विग या जो भी होती है उसमें। एक्टर ने बताया कि- ‘फिर आखिर में हम तय करते हैं कि इस किरदार की कैसी बोली-भाषा होगी। कैसा एटिट्यूड होगा। कई बार दिखाया है मालिश वाली है तो उसके हिप्स बड़े है। तो उसे काफी अलग किया था।’ इसी तरह एक बाहर से काफी क्लासिक सी लड़की आई तो उसे स्कर्ट पहनाई और उस तरह से वेरिएशन्स दिए जाते हैं और इस तरह की चीजें काफी मिला-जुलाकर हम लोग करते हैं।
इन शो में आसिफ शेख ने ‘यस बॉस’, ‘हम आपके हैं इन लॉज’, ‘FIR’ और कई फिल्मों में भी महिला का किरदार निभाकर खूब तारीफें लूटी।
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments