इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के दो क्षेत्रों में आए भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों की तलाश के दौरान और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि सेंट्रल जावा प्रांत के चिलाकप जिले में बचावकर्मियों ने लगभग दो दर्जन खुदाई मशीनों की मदद से मलबे को हटाकर बुधवार को चार शव बरामद किए। पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण तीन गांवों में हुए भूस्खलन में कई मकान चपेट में आए थे।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र से 296 मकानों को अगले छह महीनों में स्थानांतरित किया जाएगा और नयी जगह मिलने तक प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 36 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा दिया जाएगा।
बचावकर्मियों ने बुधवार को सेंट्रल जावा के एक अन्य हिस्से में हुए भूस्खलन के स्थान से भी एक शव निकाला, जिससे वहां मृतकों की संख्या तीन हो गई।
इंडोनेशिया में मौसमी बारिश के कारण अक्सर भूस्खलन और बाढ़ आती रहती है।

