इंदौर में तीन मंजिला घर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने के बाद धुएं के कारण दम घुटने से 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह बीमार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी अनिल गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के तीन मंजिला घर में देर रात करीब दो बजकर 15 मिनट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
उन्होंने बताया कि घर के आगे के हिस्से में कबाड़ रखा जाता है, जबकि पिछले हिस्से में लोग रहते हैं। गुप्ता ने बताया कि कबाड़ में फोम और स्पंज शामिल होने के कारण लपटों ने तेजी से पूरे घर को अपनी जद में ले लिया।
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘ इस बेहद संकरे घर में आने-जाने के लिए एक ही दरवाजा है और धुआं निकलने का रास्ता नहीं है। घर की पहली मंजिल पर रहने वाले एक परिवार के छह लोगों की तबीयत दम घुटने से बिगड़ी। उनमें झुलसने का कोई निशान नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने सभी छह लोगों को घर से बाहर निकालकर एक नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां रहमान (11) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गुप्ता ने बताया कि अग्निकांड में दम घुटने से बीमार पांच लोगों का इलाज जारी है जिनमें पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से चार लोगों को अस्पताल के जीवन रक्षक तंत्र पर रखा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया,‘‘बचाव दल ने घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक अन्य परिवार के चार सदस्यों को पेड़ पर चढ़कर सुरक्षित बाहर निकाला।’’
उन्होंने बताया कि अग्निकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।