Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयइजराइल-हमास युद्धविराम लागू, सैनिकों की वापसी के साथ गाजावासी घर लौट रहे

इजराइल-हमास युद्धविराम लागू, सैनिकों की वापसी के साथ गाजावासी घर लौट रहे

इजरायली सेना ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर में प्रभावी हो गया। उन्होंने कहा कि सेनाएं सहमत लाइनों की ओर वापस लौट रही हैं। एक्स पर एक पोस्ट में इज़राइल रक्षा बलों ने कहा युद्धविराम समझौता 12:00 बजे प्रभावी हुआ। इसमें आगे कहा गया कि दोपहर 12 बजे से, आईडीएफ सैनिकों ने युद्धविराम समझौते और बंधकों की वापसी की तैयारी के लिए अद्यतन तैनाती रेखाओं पर अपनी तैनाती शुरू कर दी। दक्षिणी कमान में आईडीएफ सैनिक क्षेत्र में तैनात हैं और किसी भी तात्कालिक खतरे को दूर करने के लिए काम करते रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Nobel की रेस में ट्रंप: इजरायल-हमास में शांति दिलाकर क्या बनेंगे ‘डील मेकर’?

यह घटनाक्रम इज़राइली कैबिनेट द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गाजा पट्टी में शांति योजना समझौते को मंज़ूरी दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद सामने आया है, जिसमें बंधकों की रिहाई और फ़िलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली का समझौता भी शामिल है। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुसार, गाजा में 20 बंधक जीवित हैं, जबकि 28 अन्य मृत हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास को घेर लिया, जल उठा लाहौर, TLP ने शहबाज और मुनीर की नाक में कर दिया दम

मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद गाजा निवासियों ने शुक्रवार सुबह तक गोलाबारी तेज होने की सूचना दी। मध्य गाजा के नुसेरात शरणार्थी शिविर में, गाजा शहर से विस्थापित होकर वहां शरण लिये कई लोगों में से एक, महमूद शार्कावी ने बताया कि तड़के तोपखाने की गोलाबारी तेज हो गई। शार्कावी ने कहा, ‘‘आज गोलाबारी में काफी वृद्धि हुई है।’’ उन्होंने बताया कि मध्य गाजा के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले सैन्य विमान भी उड़ रहे हैं। उत्तरी गाजा में लोगों ने बताया कि बमबारी तड़के से ही जारी थी। शिफा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, रामी महन्ना ने कहा कि इजराइली कैबिनेट द्वारा युद्धविराम योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद भी दक्षिणी और उत्तरी गाजा शहर में गोलाबारी बंद नहीं हुई है।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments