इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी)’ लाइन पर रेलवे पटरियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि भरथना थानाक्षेत्र में पिपरीपुर गांव के पास करीब 56 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया जिसे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से मृतक की पहचान करने के प्रयास किये लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान व्यक्ति की जेब से 965 रुपये और बिस्कुट का एक पैकेट बरामद हुआ।

