Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयइन मोजों में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जेडी वेंस के...

इन मोजों में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जेडी वेंस के जूतों पर गई ट्रंप की नजर तो ऐसा रहा रिएक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ एक बैठक के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोजों को लेकर मजाक किया। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमें ट्रंप, वेंस और मार्टिन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वेंस के क्रीम रंग के मोजों को लेकर चर्चा हो गई। । इस घटना में वेंस और मार्टिन दोनों हंस पड़े, क्योंकि 78 वर्षीय राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि उन्हें अपने दूसरे नंबर के कमांडर के मोज़ों की वजह से ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल हो रही थी। मुझे ये मोज़े बहुत पसंद हैं। ट्रंप ने वेंस से पूछा इन मोजों में क्या है और पैरों की ओर इशारा किया। 

इसे भी पढ़ें: महंगे इंटरनेट सर्विस को गुडबॉय कहने का टाइम आने वाला है, मस्क के साथ मिलकर अंबानी क्या नया धमाका करने वाले हैं?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अपना ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन मैं उपराष्ट्रपति के मोज़ों से बहुत प्रभावित हूं। जिसके बाद ट्रंप और वेंस लगातार हँसते रहे। ट्रम्प ने अभी-अभी महंगाई के बारे में बोलना शुरू ही किया था कि उन्होंने बीच में ही रुककर उपराष्ट्रपति के मोज़ों की सराहना की। वैंस ने बताया कि उनके द्वारा चुने गए जूते उनके आयरिश मेहमान और सेंट पैट्रिक दिवस के लिए एक संकेत थे।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने दी Putin को चेतावनी, कहा- अगर अब सीजफायर बाधित किया तो होगी तबाही

बाद में, 40 वर्षीय उपराष्ट्रपति ने एक्स से उस पल के बारे में अपने विचार साझा किए जो बैठक का एक मुख्य आकर्षण बन गया। उन्होंने व्हाइट हाउस में उस हल्के-फुल्के पल की क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया मुझे पता था कि वह इन मोज़ों पर टिप्पणी करेंगे। बैठक से पहले वेंस ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति मोज़ों को मंजूरी देंगे, क्योंकि ट्रम्प का झुकाव पारंपरिक फैशन की ओर है। एक वीडियो में उपराष्ट्रपति को पत्रकारों के सामने अपने मोजे दिखाते हुए दिखाया गया, तथा उसके बाद उन्होंने आयरिश प्रधानमंत्री से कहा कि यदि ट्रम्प को वेंस के जूते का चुनाव नजर आ जाए तो वे उनका बचाव करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments