Wednesday, November 19, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयइमरान मसूद ने दिल्ली हमलावर को बताया गुमराह, BJP का पलटवार: 'आतंकियों...

इमरान मसूद ने दिल्ली हमलावर को बताया गुमराह, BJP का पलटवार: ‘आतंकियों के हमदर्द!’

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने डॉ. उमर उन नबी, जिसने पिछले हफ़्ते दिल्ली के लाल किले पर हुए कार बम विस्फोट को अंजाम दिया था और जिसमें 14 लोग मारे गए थे, को एक गुमराह युवक कहा। डॉ. उमर के आज सुबह सामने आए खौफनाक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, मसूद ने कहा कि वह उनके विचारों से सहमत नहीं हैं और इस्लाम निर्दोष लोगों की हत्या करना नहीं सिखाता।
 

इसे भी पढ़ें: क्या मज़ाक है… प्रदूषण को लेकर क्यों भड़के पंजाब के सीएम भगवंत मान

इमरान मसूद ने कहा कि मैं सामने आए वीडियो से सहमत नहीं हूँ। कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्मघाती हमले को जायज़ ठहराया है। इस्लाम में ख़ुशी किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। यह हराम है। उन्होंने कहा कि आप निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं और इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। ये गुमराह लोग हैं और उनके कृत्य इस्लाम की सच्ची छवि को प्रतिबिंबित नहीं करते। कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी भी जिहादी या गुमराह व्यक्ति के प्रति कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस की सोच सकारात्मक नहीं है… कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस सांसद आतंकवादियों के मुकदमे लड़ते थे। इसलिए सिर्फ़ आपके बयान से पूरी पार्टी की सोच नहीं बदलेगी। 
उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी को आतंकवादियों के ख़िलाफ़ एक रुख़ अपनाना चाहिए। आज जब आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कोई बात होती है, तो महबूबा मुफ़्ती की आवाज़ नहीं निकलती। फ़ारूक़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की आवाज़ नहीं निकलती… ममता बनर्जी वोट के लालच में ऐसी जिहादी विचारधाराओं का विरोध नहीं करतीं… मैं सभी दलों से अनुरोध करता हूँ कि आतंकवाद को धर्म से न जोड़ें और आतंकवाद करने वालों के प्रति सहानुभूति न रखें। जिहादी सोच वाले लोग भारत के नहीं हो सकते… अगर वे आतंकवाद करेंगे और ऐसी सोच रखेंगे, तो उन्हें ऐसी सज़ा मिलेगी कि दुनिया याद रखेगी। 
 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर आया नया मोड़, BMC Election के लिए Congress ने छोड़ा MVA का साथ, Mahayuti के घटक एकजुट होकर उतरेंगे

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस में ही दिशाहीनता है। यह आश्चर्यजनक है कि वह ऐसा कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे देश के युवाओं पर असर पड़ सकता है।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी आलोचना की और आतंकवादियों का बचाव करने का आरोप लगाया। ये भटका हुआ एक आदमी है जिसका इस्लाम से कोई लेना‑देना नहीं है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments