Friday, December 26, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयइस महिला ने ट्रंप से ऐसा क्या कहा? ठनका US प्रेसिडेंट का...

इस महिला ने ट्रंप से ऐसा क्या कहा? ठनका US प्रेसिडेंट का माथा, भारत पर दी तगड़ा टैरिफ ठोकने की धमकी

अमेरिका और भारत के बीच एक बार फिर ट्रेड को लेकर तनाव बढ़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप का माथा ठनक गया है और एक बार फिर उन्होंने टैरिफ की धमकी दे डाली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि अमेरिका कृषि आयात पर नए टैरिफ लगाने की तैयारी में है। दुनिया को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश में जुटे। ट्रंप ने इस बार निशाने पर भारतीय चावल को लिया। ट्रंप ने साफ संकेत दिया कि वो इन उत्पादों पर भी नए टेररिफ लगा सकते हैं और वजह है वही पुरानी अमेरिकी किसानों की शिकायत और अमेरिका का यह दावा कि दूसरे देश सस्ता माल बेचकर उसके बाजार को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति

ट्रंप ने साफ संकेत दिया कि वो इन उत्पादों पर भी नए टेररिफ लगा सकते हैं और वजह है वही पुरानी अमेरिकी किसानों की शिकायत और अमेरिका का यह दावा कि दूसरे देश सस्ता माल बेचकर उसके बाजार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दरअसल वाइट हाउस में किसानों के साथ हुई बैठक में ट्रंप ने कहा कि भारत थाईलैंड और चीन जैसे देश चावल को बहुत कम दामों में अमेरिका भेज रहे हैं। अमेरिकी किसानों का कहना था कि इससे उनके मुनाफे पर मार पड़ रही है। बड़ी बात यह है कि अमेरिका की कृषि सब्सिडी दुनिया में सबसे बड़ी मानी जाती है। लेकिन दूसरों को सब्सिडी देने पर वही अमेरिका नैतिकता का लेक्चर देने लगता है। इस बैठक में जब लुईसियाना की एक राइस मिल की सीईओ मेरिल कैनडी ने ट्रंप को बताया कि डंपिंग करने वाले बड़े देशों में भारत, थाईलैंड और चीन शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि चीन का चावल सीधे अमेरिका नहीं बल्कि प्यूटोरिक को भेजा जा रहा है। जिससे दक्षिणी अमेरिका के चावल उत्पादक वास्तव में जूझ रहे हैं। कैनेडी ने ट्रंप से कहा टेरिफ काम कर रहे हैं लेकिन हमें इन्हें दोगुना करने की जरूरत है। इस पर ट्रंप ने आश्चर्य से पूछा आप और चाहते हैंफिर ट्रंप ने कहा कि उन्हें अन्य देश में डंपिंग नहीं करनी चाहिए

इसे भी पढ़ें: मेडल पहनते ही ट्रंप को लगा करंट, मोदी-पुतिन की छूट जाएगी हंसी

 उन्होंने तुरंत ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट को किसानों द्वारा अनुचित कंपटीशन के सोर्स के रूप में साइट किए गए देशों को लिखने का निर्देश दिया। ट्रंप ने बेसेंट से पूछा भारत को ऐसा करने अमेरिका में चावल की डंपिंग की अनुमति क्यों है? उन्हें टेरिफ देना होगा। क्या उन्हें चावल पर छूट मिली है? इस पर बेसेंट ने जवाब दिया नहीं सर हम अभी भी उनके व्यापार सौदे पर काम कर रहे हैं। ट्रंप ने आगे कहा उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए। वो ऐसा नहीं कर सकते। इसके बाद कैनेडी ने यह बताना शुरू किया कि भारत अपनी सब्सिडी के साथ चावल उद्योग को सहारा दे रहा है। तो ट्रंप ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। ट्रंप ने कहा अगर आप बता सके कि वह कौन से देश हैं आगे बढ़िए भारत और कौन? इसे लिख लो स्कॉट। ट्रेजरी सेक्रेटरी ने फिर से भारत, थाईलैंड और चीन को मुख्य कसूरवार के रूप में सूचीबद्ध किया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments