उत्तराखंड के मसूरी स्थित एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय (बोर्डिंग स्कूल) में पढ़ने वाले दिल्ली के एक छात्र की सोमवार को तरणताल में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वाइन-बर्ग एलन स्कूल में सुबह उस समय हुई जब सक्षम सहरावत नामक छात्र तरणताल में तैरने का अभ्यास कर रहा था और इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गया।
मौके पर मौजूद विद्यालय के कर्मचारियों ने उसे तरणतालसे निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद नयी दिल्ली के सैनिक फॉर्म के रहने वाले सक्षम (13) के परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों की मौजूदगी में सक्षम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उन्हें सौंप दिया गया।
सक्षम आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।