Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयउत्तर कोरिया का नया युद्धपोत अपने जलावतरण समारोह के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ

उत्तर कोरिया का नया युद्धपोत अपने जलावतरण समारोह के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ

उत्तर कोरिया की नौसेना के लिए अहम 5,000 टन वजनी एक नया विध्वंसक युद्धपोत अपने जलावतरण समारोह के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। इस कार्यक्रम में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी शामिल हुए थे।

सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, युद्धपोत जलावतरण के समय ‘रैंप’ से फिसल गया और फंस गया जिससे युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया और उसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

चोंगजिन के उत्तर-पूर्व बंदरगाह पर बुधवार को आयोजित समारोह में हुई दुर्घटना किम के लिए एक शर्मनाक झटका मानी जा रही है। किम अपनी परमाणु-सशस्त्र सेना के लिए नौसेना को मजबूत करने को महत्वपूर्ण बताते रहे हैं।

किम ने सैन्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों और शिपयार्ड संचालकों को इस घटना के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने इस घटना के लिए ‘‘घोर लापरवाही, गैरजिम्मेदारी और वैज्ञानिक समझ की कमी’’ को जिम्मेदार बताते हुए इसे एक ‘‘गंभीर दुर्घटना और आपराधिक कृत्य’’ बताया।

‘केसीएनए’ ने कहा कि किम ने ‘‘गैरजिम्मेदाराना गलतियों’’ के मद्देनजर सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की बैठक बुलाई है।
एजेंसी ने बताया कि पार्टी की शक्तिशाली केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक जून के अंत में निर्धारित की गई है।
दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरियाई रिपोर्ट पर तुरंत कोई आकलन जारी नहीं किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments