महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत: महाकुंभ में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और संगम में स्नान करते हैं। जिसके कारण भारी भीड़ के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। महाकुंभ से लौटते समय उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और सोनभद्र जिलों में सड़क दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 20 लोग घायल हो गए। ये दुर्घटनाएँ अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं।
सोनभद्र में दो दुर्घटनाओं में पांच श्रद्धालुओं की मौत
सोनभद्र जिले के बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पहली दुर्घटना तब हुई जब एक बोलेरो और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दम्पति और दो अन्य लोग शामिल हैं। ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। इस दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं।
दूसरी दुर्घटना महाकुंभ से लौट रही एक बस और एक अन्य बस के बीच टक्कर में हुई। इस दुर्घटना में ओडिशा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई।
फतेहपुर में एसयूवी और ट्रक में टक्कर
फतेहपुर जिले में प्रयागराज-कानपुर राजमार्ग पर एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने से दुर्घटना हो गई। इस हादसे में कासगंज के अमन और मैनपुरी के राहुल की मौत हो गई। इस दुर्घटना में अनमोल गुप्ता, काव्या गुप्ता और चिराग गुप्ता समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। चिराग गुप्ता नोएडा में एक परफ्यूम फैक्ट्री चलाते हैं।