Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयउधम सिंह नगर में सड़क हादसे में उप्र के चार मजदूरों की...

उधम सिंह नगर में सड़क हादसे में उप्र के चार मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में खटीमा-नानकमत्ता मार्ग पर शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में सम्भल के चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली और एक पिक-अप वाहन की आमने-सामने की भिड़त के कारण हुआ।
पुलिस ने यहां बताया कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के हसनपुर के रहने वाले ये मजदूर दिवाली मनाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने घर जा रहे थे और रास्ते में खटीमा के पास इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली की पिकअप वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया।
ये सभी मजदूर खटीमा क्षेत्र में ही एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments