हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि सादाबाद थाना क्षेत्र के एक कस्बे में करीब 60 साल के सत्तार पर 15 वर्ष की लड़की से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में मंगलवार की शाम मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि बुजुर्ग किशोरी को अपने मकान की दूसरी मंजिल पर ले गया था और उसने वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
उसने बताया कि जब पड़ोसियों को शक हुआ तो वे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सत्तार को पीटा।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया और उसे अपने साथ ले गई।
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है।