उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक बुजुर्ग ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांवनिवासी महंगी राजभर (65) ने शुक्रवार की रात्रि घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।