उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान किशन राजभर (18) के रूप में हुई है, यह घटना 14 दिसंबर 2024 की है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की (16) के पिता की शिकायत के आधार पर किशन के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी ने कहा कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।