Sunday, July 13, 2025
spot_img
Homeखेलएक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं, उम्मीद है...

एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं, उम्मीद है कि मजबूत वापसी करूंगा : Gukesh

सिंगापुर । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कहा कि उनका ध्यान एक समय में एक बाजी पर केंद्रित है और उन्हें उम्मीद है कि वह शतरंज विश्व चैम्पियनशिप में जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे। चेन्नई के इस 18 साल के खिलाड़ी का लक्ष्य डिंग लिरेन को पछाड़कर शतरंज में सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना है। गुकेश ने मंगलवार को यहां  काले मोहरों से खेलते हुए चीन के खिलाड़ी खिलाफ दूसरी बाजी ड्रा कराकर वापसी की। इससे पहले सोमवार को लिरेन ने सफेद मोहरों से खेल रहे भारतीय खिलाड़ी की गलती का फायदा उठाकर शुरुआती मुकाबले को अपने नाम किया था।
गुकेश ने 14 बाजियों वाले इस मैच के दूसरे मुकाबले के बाद कहा, ‘‘आज एक अच्छा दिन था और उम्मीद है कि हमारे पास और भी अच्छे दिन आएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैम्पियनशिप मैच में काले मोहरों के साथ ड्रा हमेशा अच्छा होता है। यह मैच अभी शुरुआती चरण में है और हमारे पास अभी काफी समय है।’’ लिरेन ने पिछला विश्व चैंपियनशिप खिताब रूस के इयान नेपोमनियाचची के खिलाफ तीन बार पिछड़ने के बाद जीता था। ऐसे में गुकेश के पास भी वापसी का पूरा मौका है।
गुकेश ने कहा, ‘‘ विश्व चैम्पियनशिप में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दबाव होना लाजमी है। यहां बहुत दबाव है। मैं हालांकि इसे एक चुनौती के तौर पर देख रहा हूं कि मैं इतने सारे लोगों और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं। उम्मीद है कि चीजों को अपने पक्ष में कर पाउंगा।’’ गुकेश ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शुरुआत (पहले मैच में हार के कारण) में आश्चर्यचकित होने के बाद मैंने लिरेन को कोई मौका नहीं दिया। काले मोहरों के साथ यह दमदार मुकाबला था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अच्छा मैच खेलने की कोशिश करूंगा, क्योंकि आखिरकार आप जीतने के लिए केवल एक ही चीज कर सकते हैं वह है अच्छा खेल दिखाना।’’  इस चैम्पियनशिप में 7.5 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा। इसकी पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर है। चीन के 32 साल के लिरेन ने कहा कि वह दूसरी बाजी को ड्रॉ करके संतुष्ट है। उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआती मुकाबले में मैंने कुछ नया आजमाया था और जाहिर है ऐसा करने के लिए आपको काफी याददाश्त की जरूरत होती है। मैंने आज भी लीक से हटकर कुछ प्रयास किया। मैंने इस तरह की चालों के लिए काफी तैयारी की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कल कड़ा मुकाबला होगा। वह एक अंक पीछे है और उसके पास सफेद मोहरे होंगे, इसलिए मैं उसे टक्कर देने के लिए तैयार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments