Thursday, November 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीय‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ाएँ युवाः सिंधिया

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ाएँ युवाः सिंधिया

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अरुणाचल प्रदेश में चल रहे “अष्टलक्ष्मी दर्शन” युवा एक्सचेंज प्रोग्राम के पहले बैच के विद्यार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इस उद्घाटन चरण में गोवा के 19 और उत्तराखंड के 20 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए, जिन्हें पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और प्राकृतिक विविधता को नज़दीक से देखने-समझने का अवसर मिला।
यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) और नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) द्वारा आयोजित एवं वित्तपोषित है। इसके तहत 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1280 विद्यार्थी, 40 दलों में विभाजित होकर पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों का भ्रमण कर रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी समझ और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प का मूर्त रूप है।

समान भागीदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव की पहल

सिंधिया ने कहा कि इस कार्यक्रम की परिकल्पना करते समय सरकार ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि छात्र और छात्राओं, दोनों की समान भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे कार्यक्रम समावेशिता और सशक्तिकरण का सशक्त प्रतीक बन सके। उन्होंने “अष्टलक्ष्मी दर्शन” को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत एक अद्वितीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक पहल बताया, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को एक-दूसरे की भाषाओं, परंपराओं, जीवनशैली और सामाजिक ताने-बाने को समझने का अवसर देना है।

अरुणाचल की धरती पर अनुभवों का संगम

सिंधिया ने छात्रों से बातचीत के दौरान अपने हालिया ज़ीरो वैली दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि वहाँ का शांत वातावरण ऐसा है, जैसे समय थोड़ी देर के लिए ठहर जाता है ताकि आप धरती की धड़कन सुन सकें।
 
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने छात्रों से उनके अनुभव साझा करने को कहा। उत्तराखंड की सौम्या बिष्ट से बातचीत में उन्होंने पूछा कि क्या वह अगली बार अपने परिवार या दोस्तों को भी अरुणाचल लेकर आएँगी जिस पर सौम्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि दोनों को लेकर आएंगी। गोवा की रुचा परब से बातचीत में उन्होंने जलवायु के अंतर पर चर्चा करते हुए कहा कि पानी में, ज़मीन पर और पहाड़ों में रहने की सहनशक्ति अलग-अलग होती है और इस दौरान उन्होंने कुछ पंक्तियाँ मराठी में बोलकर छात्रों को प्रसन्न कर दिया। गोवा की दीपानी ने ज़ीरो वैली की अपनी यात्रा को जीवन का यादगार अनुभव बताया। हल्द्वानी के अविरल ने भारत की विविधता पर अपने विचार साझा किए, जिस पर सिंधिया ने कहा कि इस पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह इस भावना को आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाए। नवनीत रावत ने कार्यक्रम में और अधिक फील्ड विज़िट शामिल करने का सुझाव दिया, जबकि इवैंजलीन मेनोका ने अरुणाचल की अन्य जनजातियों और जीवनशैलियों से भी जुड़ने की बात कही।

युवा संवाद और एकता की भावना का विस्तार

राजीव गांधी विश्वविद्यालय (अरुणाचल प्रदेश) के छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इनमें से एक माय भारत अवॉर्ड (2023–24) प्राप्तकर्ता ने बताया कि गोवा और उत्तराखंड से आए विद्यार्थियों के साथ संवाद उनके लिए “विचारों और मित्रता का बहुमूल्य अनुभव” रहा। अपने समापन संबोधन में सिंधिया ने विद्यार्थियों के उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा की सराहना की। उन्होंने कहा आप अष्टलक्ष्मी दर्शन के पहले बैच के प्रतिभागी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ दृष्टिकोण के सच्चे प्रतिनिधि। आप इस अनुभव के दूत हैं, इसे अपने साथ लेकर चलें, नई मित्रताओं को जीवित रखें और एकता के संदेश को आगे बढ़ाएँ। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और मित्रों को अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और सौंदर्य के बारे में बताएं। उन्होंने कहा पूर्वोत्तर को सिर्फ पर्यटकों की नहीं, बल्कि ऐसे मित्रों की आवश्यकता है जो यहाँ की आत्मा को समझें और उसकी सुंदरता का उत्सव मनाएँ।”

‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में एक सशक्त कदम

“अष्टलक्ष्मी दर्शन” युवा एक्सचेंज प्रोग्राम राष्ट्रीय एकता, युवा सशक्तिकरण और सांस्कृतिक एकजुटता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करती है और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में एक प्रेरक कदम है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments