Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन, मजबूत होगी भारतीय सैन्य ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम अलग-अलग विमानों से कोलकाता पहुंचे। यह सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विजय दुर्ग स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसे पहले फोर्ट विलियम कहा जाता था। वह सोमवार सुबह लगभग चार घंटे तक सम्मेलन में भाग लेंगे और बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।

कोलकाता में PM मोदी ने किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां पूर्वी कमान मुख्यालय में सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन करेंगे।
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का शीर्ष विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में आयोजित इस वर्ष के सम्मेलन में सुधारों, परिवर्तन, बदलाव और अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका विषय है ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’।

इसे भी पढ़ें: देश के विकास में तेजी लाने के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव आवश्यक: सुनील बंसल

 

सेना में बड़े बदलावों का रोडमैप तैयार

अधिकारी ने कहा, ‘‘सम्मेलन का ध्यान संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तैयारियों के उच्च स्तर को बनाए रखना है।’’
प्रधानमंत्री असम से रविवार शाम यहां पहुंचे और दोपहर बाद बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।
अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सटीकता, व्यावसायिकता और उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए तीनों सेनाओं की संतुलित प्रतिक्रिया प्रदर्शित की।

इसे भी पढ़ें: इंजीनियर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते रहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

 

 राजनाथ सिंह व डोभाल संग शीर्ष कमांडरों का सुरक्षा महामंथन शुरू

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों को और अधिक मजबूत बनाना है, जिनकी तेजी से जटिल होते भू-रणनीतिक परिदृश्य में चुस्त और निर्णायक भूमिका है।’’
इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और सेना, वायु सेना तथा नौसेना के शीर्ष कमांडर भाग ले रहे हैं।
आखिरी संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 में भोपाल में हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments