ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य के स्वामित्व वाले सभी नए और पुराने कार्यालय भवनों के लिए भगवा रंग अनिवार्य कर दिया है।
निर्माण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सरकार सभी नए सरकारी भवनों के साथ-साथ मौजूदा भवनों में आवधिक मरम्मत/नवीनीकरण कार्यों के समय एक समान रंग कोड अपनाने पर खुशी जताती है।’’
विभाग द्वारा 30 जुलाई को जारी आदेश में बाहरी दीवारों और बॉर्डर के लिए क्रमशः हल्के केसरिया और टेराकोटा जैसे दिखने वाले बी (लाल, हरा और नीला) रंग का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। यह आदेश सभी राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर लागू है।
विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने एक बयान जारी कर इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह वास्तविक विकासात्मक गतिविधियों पर ध्यान देने के बजाय रंग बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, ‘‘यह राज्य में महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे अत्याचारों से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास है।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी)के पूर्व अध्यक्ष जयदेव जेना ने कहा, ‘‘इमारत का रंग, छात्रों की पोशाक और दूध के पैकेट का कवर बदलना एक राष्ट्रीय पार्टी और उसकी स्थानीय सरकार की कमजोर मानसिकता को दर्शाता है।