संभल की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
होली की वजह से इस बार जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाया गया था।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि रंगोत्सव और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उलेमा और मुतवल्लियों ने अपील की थी और जुमे की नमाज के लिए समय का निर्धारण किया था, जिसके चलते नमाज का वक्त करीब एक घंटे बाद दोपहर ढाई बजे तय किया गया।
उन्होंने बताया कि होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे। पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की गयी।