कर्नाटक के बेलगावी जिले में बुधवार देर रात एक निजी बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हादसा बेलगावी के पास बदेकोलमठ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग घाट क्षेत्र में हुआ, जब हुब्बली से पुणे जा रही एक निजी बस चालक की लापरवाही के कारण पलट गई। बस में कुल 12 यात्री सवार थे।
हादसे में एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई।
पुलिस ने हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल कर बेलगावी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
हिरबेगवाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।