बेंगलुरु दक्षिण जिले के चेन्नपटना में एक हाथी की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी।
उप वन संरक्षक (डीसीएफ) रामकृष्णाप्पा सागर के अनुसार शुक्रवार को हाथी नारियल के पत्तों को खाने की कोशिश कर रहा था तभी वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
उन्होंने कहा, ‘‘करंट लगने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।’’ वन अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की।
यह घटना चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर हिल्स में एक बाघ के मृत पाए जाने के एक दिन बाद हुई है।