Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयकानपुर: केडीए ने की बड़ी कार्रवाई, चौदह अवैध निर्माण सील 

कानपुर: केडीए ने की बड़ी कार्रवाई, चौदह अवैध निर्माण सील 

19d4feabcdf58384366820125a677507 (1)

कानपुर,14 नवम्बर(हि.स.)। अवैध निर्माणों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर 14 अवैध भवनों एवं बेसमेंट को सील कर दिया गया। यह जानकारी केडीए के विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन एक सत शुक्ला ने दी।

उन्होंने बताया कि ऐसे भवनों तथा बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिन्हे वगैर मानचित्र स्वीकृत निर्माण कराया जा रहा था या संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई के क्रम में कंधी मोहाल मोहल्ले में मो. नईम के निर्माणाधीन भवन को सील किया गया। इसी क्रम में मोहम्मद नफीस, मो. माइले आलम, मो. जावेद के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी तरह चमनगंज में हसरत मोहानी कम्पाउण्ड के बेसमेंट तथा अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। इसके बेसमेंट में अवैध रूप से गद्दा बनाने का कारखाने का संचालन हो रहा था, उसे सील कर दिया गया। अनवर खान हसरत मोहनी कम्पाउंड के बेसमेंट में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर अवैध से चप्पल कारखाना का संचालन किया जा रहा। जिसे आज केडीए ने सील बंद कर दिया। अशरफ खान के उक्त भवन के बेसमेंट में अवैध रूप से साइकिल रिक्शा के पहिया का कारखाना का संचालन किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया।

इसी क्रम में हबीबुर्रहमान खान परिसर संख्या-88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेंट तथा 05 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किए जा रहे चमड़े के कारखाना को सील किया गया। मो. अवकार परिसर में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर बेसमेंट में अवैध निर्माण को सील किया गया। सरफराज परिसर संख्या-100/158 कर्नलगंज में बेसमेंट तथा 7 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से रेडीमेड़ कपड़ा बनाने को सील कर दिया गया।

परवेज परिसर,आरिफ पुत्र जमीर अहमद परिसर संख्या-99/233 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 5 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से रेडीमेड़ कपड़ा बनाने का कारखाना को सील कर दिया गया।

अदनान अंसारी परिसर संख्या-99/302 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 6 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किए जा रहे बिस्कुट कारखाना को सील किया गया। मो. आगम परिसर संख्या-99/285 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 6 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेंट में अवैध रूप से मशीन बनाने के कारखाने को सील किया गया।

इस कार्यवाही के समय विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन एक सत शुक्ला, कानपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता संदीप मोदनवाल, अवर अभियन्ता जनार्दन सिंह, अवर अभियन्ता कैलाश सिंह, प्राधिकरण टीम उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments