नोएडा शहर के सेक्टर-31 में बुधवार देर रात एक कार को बैक करते समय चार साल का बच्चा उसके नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बुधवार देर रात ए- ब्लॉक में रहने वाले जयंत शर्मा अपनी कार को बैक कर रहे थे, तभी उनके पड़ोस में रहने वाला चार साल का अभि पुत्र आशीष वहां से गुजर रहा था।
शुक्ल के अनुसार शर्मा बच्चे को देख नहीं पाए और वह कार के नीचे आ गया। हादसे में जख्मी हुए बच्चे को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्ल के अनुसार पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है तथा बृहस्पतिवार सुबह आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

