Saturday, July 12, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयकीव में रूस ने मचा दी भीषण तबाही, लोग बंकरों में छुपे

कीव में रूस ने मचा दी भीषण तबाही, लोग बंकरों में छुपे

यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूस के भीषण मिसाइल और ड्रोन हमलों की चपेट में आ गई। रूस ने बुधवार देर रात यूक्रेन पर 700 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। इन हमलों से कई इलाकों में 10 लोग घायल हो गए। कीव के मेयर विताली क्लिचको ने बताया कि शहर में इमारतें, गोदाम, ऑफिस और अन्य गैर-आवासीय ढांचे हमले की चपेट में आए हैं। रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेनी एयर डिफेंस को पस्त करने के लिए बार-बार डिकोय ड्रोन और मिसाइलों से हमले तेज किए हैं। बीते दो हफ्तों में ये तीसरी बार है जब रूस ने इतना बड़ा हमला किया।

इसे भी पढ़ें: 3 दिन और 21 देश, नाचते-नाचते ट्रंप ब्राजील के बाद भारत पर लगाएंगे 500% टैरिफ, Sanctioning Russia Act की चर्चा हुई तेज

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि यह रूसी आतंक का स्पष्ट विस्तार है। हर रात सैकड़ों शाहिद ड्रोन, लगातार मिसाइल हमले, यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे हैं।’’ यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून में, युद्ध के दौरान सबसे अधिक नागरिक हताहत हुए, जिसमें 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए, जबकि रूस ने पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 10 गुना अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से 716 बच्चों सहित कम से कम 13,580 नागरिक मारे गए हैं और 34,000 से अधिक घायल हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: China पर अमेरिका ने लगा दिया अब कौन सा नया बैन? ड्रैगन बोला- ये तो सीधा भेद-भाव है

रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच दो दौर की सीधी शांति वार्ता से लड़ाई रोकने में कोई प्रगति नहीं हुई है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि संभावित तीसरे दौर की वार्ता की कोई तारीख तय नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि उनके रूसी समकक्ष, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मलेशिया में मुलाकात के बाद अमेरिका और रूस ने शांति वार्ता के लिए नए विचारों का आदान-प्रदान किया है। इससे पहले, कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने ‘टेलीग्राम’ पर एक ‘पोस्ट’ के जरिए बताया कि शेवचेनकिव्स्की जिले में एक आवासीय इमारत में आग लग गई और बचावकर्मी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। रूस ने हाल में बड़े पैमाने पर हवाई हमले करके यूक्रेनी वायु रक्षा को कमजोर करने की कोशिश की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments