एक तरफ अमेरिका की तरफ से सात भारतीय कंपनियों पर बैन लगाया गया। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप सरकार की ओर से भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ ठोक दिया गया। डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाकर सोच रहे हो कि उन्होंने भारत को चोट दी है। लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने इसे आत्मनिर्भर भारत की ताकत बता दी है। ट्रंप की टैरिफ वाली दवाब नीति पर चीन का बयान सामने आया है। चीन ने अमेरिका के इस सुझाव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि यदि चीन रूसी तेल खरीदना जारी रखता है तो वह टैरिफ में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा। चीन ने कहा कि जबरदस्ती और दबाव से कुछ हासिल नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: 6 भारतीय कंपनियां, 1400 करोड़ का कारोबार और अमेरिका ने सीधे ठोका बैन, टैरिफ लगाने भर से नहीं रुकने वाले हैं ट्रंप?
पहले चेतावनी अमेरिका की ओर से दी गई। उसकेबाद चीन की ओर से इस पर जवाब सामने आया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने अमेरिकी सुझाव के जवाब में कि यदि चीन रूसी तेल खरीदना जारी रखता है तो वह टैरिफ में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा वाले बयान पर कहा कि चीन हमेशा अपने राष्ट्रीय हितों के अनुरूप ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। चीनी प्रवक्ता ने साफ किया कि टैरिफ युद्धों में कोई विजेता नहीं होता। ज़बरदस्ती और दबाव से कुछ हासिल नहीं होगा। चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।
इसे भी पढ़ें: भारत को पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ जाएगा, ट्रंप का प्लान सुन शहबाज भी कह उठे- खुशामदीद-खुशामदीद
अमेरिका की तरफ से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने को लेकर भारत एक्शन में आ गया है। ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ पर भारत सरकार ने बड़ा बयान दिया है। प्रेस रिलीज जारी करते हुए भारत सरकार ने कहा कि हमने द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके परिणामों का अध्ययन कर रही है। सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगाी। इसके अलावा भारत में ट्रंप के फैसले को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। यानी की सरकार एक्शन मोड में आ गई है।
इसे भी पढ़ें: टैरिफ लगा ट्रंप ने दिखा दी ताकत के बल पर शांति लाने वाली इच्छा, अब India-US ट्रेड डील खत्म कर मोदी देंगे अमेरिका को शिक्षा?
ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो कि 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ये फैसला भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्तों में तनाव पैदा कर सकते हैं। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चीन और रूस के साथ व्यापार करने पर नाराजगी जताई है। ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उनके ऊंचे टैरिफ और रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीद ने उनकी नीतियों को लेकर चिंता है। खासकर तब जब दुनिया यूक्रेन में रूस की हिंसा रोकना चाहती है। इस आधार पर उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और एक एक्स्ट्रा पैनल्टी लगाने का ऐलान किया है।