Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeखेलकेंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने VBYLD के दूसरे संस्करण की घोषणा...

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने VBYLD के दूसरे संस्करण की घोषणा की

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर यह संकल्प लिया कि राजनीति में बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के 1 लाख युवाओं को जोड़ा जाए। इसी प्रेरणा से नेशनल यूथ फेस्टिवल को नई सोच और नए रूप में पेश किया गया और इसका नाम विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) रखा गया था, जिसका पहला संस्करण वर्ष 2025 में आयोजित हुआ था। पिछले 25 वर्षों से चली आ रही पारंपरिक रूपरेखा को बदलते हुए, इसका उद्देश्य 15 से 29 वर्ष की आयुवर्ग वाले युवाओं को एक ऐसा राष्ट्रीय मंच देना था जहाँ वे अपने विचार और सपनों को सीधे प्रधानमंत्री जी के सामने रख सकें और विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बन सकें।

VBYLD 2025 : पहला संस्करण, ऐतिहासिक शुरुआत

पहले ही साल में इस कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया। विकसित भारत चैलेंज के ज़रिए देशभर के लगभग 30 लाख युवा भागीदारी हुए । इसमें से 2 लाख से अधिक युवाओं ने निबंध लिखे और 9,000 युवाओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी सोच और दृष्टि को प्रस्तुत किया। यह सफर दिल्ली के भारत मंडपम में आकर पूरा हुआ, जहाँ देशभर से आए 3,000 युवा बतौर चेंजमेकर्स शामिल हुए। इनमें 1,500 युवा विकसित भारत चैलेंज ट्रैक से, 1,000 युवा कल्चर ट्रैक से और 500 पाथब्रेकर्स (युवा आइकॉन और अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले) थे।

इसे भी पढ़ें: खेल मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, कहा- भारत को 2047 तक शीर्ष पांच खेल देशों में लाने के लिये योजना तैयार

इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति रही थी। उन्होंने पूरे छह घंटे युवाओं के साथ संवाद किया, उनके विचार सुने और उन्हें देश के भविष्य की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियों ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया, जिनमें नीति आयोग के अमिताभ कांत, इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ, उद्योग जगत के नेता आनंद महिंद्रा और रितेश अग्रवाल, पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और वरिष्ठ पत्रकार पलकी शर्मा उपाध्याय शामिल थे। इन सभी ने अपने विचार और अनुभव साझा किए और युवाओं को विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

VBYLD 2026 की शुरुआत

पहले संस्करण की बड़ी सफलता के बाद अब विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का दूसरा संस्करण (VBYLD – 2026) शुरू किया जा रहा है। इस बार पहले से अधिक युवाओं को इस अभिनव प्रयोग से जोड़ना, नए ट्रैक शुरू करना, ज़्यादा राज्यों और इलाकों तक पहुँचना एवं अन्य बड़े लक्ष्य तय करना, हमारा उद्देश्य है। इसकी घोषणा 13 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुई। यहाँ युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी ने मंत्रालय की सचिव और संयुक्त सचिव के साथ प्रेस को संबोधित किया।
अपने संबोधन में डॉ. मनसुख मांडविया जी ने कहा कि VBYLD ऐसा अनोखा मंच है, जहाँ भारत के युवा न केवल अपने विचार साझा कर सकते हैं बल्कि सीधे प्रधानमंत्री जी के सामने रख सकते हैं। यह सचमुच युवा आधारित लोकतंत्र का उदाहरण है, जहाँ विजन को आवाज़ और आवाज़ को असर में बदलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि VBYLD युवाओं की ताकत और क्षमता को सही दिशा देने वाला मंच है, जो आने वाले भारत का ब्लूप्रिंट तैयार करता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आज के युवा केवल भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान के राष्ट्रनिर्माता हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि VBYLD सिर्फ़ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक लगातार चलने वाला मंच है जो देशभर के युवाओं को जोड़ता है और उनकी नेतृत्व क्षमता को निखारता है। इसके ज़रिए नवाचार (innovation) बढ़ता है, समाज मजबूत होता है और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होता है।

VBYLD 2026 की रूपरेखा

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने VBYLD 2026 की प्रक्रिया और ढाँचा को मीडियाकर्मियों को समझाया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की यात्रा ऑनलाइन क्विज़ और निबंध प्रतियोगिता से शुरू होगी, फिर राज्य स्तर की प्रस्तुतियों तक जाएगी और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में पूरी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार VBYLD 2026 में नए ट्रैक जोड़े जा रहे हैं, और पूरे साल के कई चरणों के बाद इसका शिखर आयोजन जनवरी 2026 में राष्ट्रीय युवा उत्सव के दौरान होगा।

VBYLD 2026 की नई खास बातें

VBYLD 2026 पहले वाले सभी मुख्य विषयों और ट्रैक्स को बनाए रखेगा, लेकिन इसके साथ ही कुछ नए बदलाव और पहली बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी जोड़ी जाएगी। मुख्य जोड़ इस प्रकार हैं –
Design for Bharat – यह एक राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज होगा, जिसमें कई चरण होंगे। यह विकसित भारत@2047 के विज़न से जुड़ा होगा।
 
Tech for Viksit Bharat – Hack for a Social Cause – यह एक हैकाथॉन होगा, जिसमें अलग-अलग चरणों में तकनीक पर आधारित समाधान और प्रोटोटाइप बनाए जाएंगे और इसका विषय विकसित भारत@2047 पर आधारित होगा।
 
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी – पहली बार इसमें विदेशों से भी युवा जुड़ेंगे। इसमें विदेश मंत्रालय की पहल Know India Programme के 80 युवा, BIMSTEC देशों के 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
 

प्रतियोगिता की रूपरेखा

राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं चुने हुए नोडल संस्थानों में होंगी।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से तीन-तीन सदस्य की टीमें भाग लेंगी।
हैकाथॉन और डिज़ाइन चैलेंज के लिए कुल 100 प्रतिभागी राष्ट्रीय फाइनल तक पहुँचेंगे और अपने इनोवेशन दिखाएँगे।
 

Viksit Bharat Challenge Track – 4 चरणों में

चरण I (Digital) – क्विज़ – 1 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025
चरण II (Digital) – निबंध प्रतियोगिता – 23 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025
चरण III (In-person) – PPT चैलेंज (राज्य स्तर) – 24 नवंबर से 8 दिसंबर 2025
चरण IV (In-person) – Viksit Bharat Championship, नेशनल यूथ फेस्टिवल, नई दिल्ली → 10 से 12 जनवरी 2026
इस ट्रैक के तहत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1,500 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचेंगे।
Cultural & Design Track (3 चरणों में)
जिला स्तर – 1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025
राज्य स्तर – 10 नवंबर से 1 दिसंबर 2025
राष्ट्रीय स्तर – 10 से 12 जनवरी 2026
इस ट्रैक में भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन और इनोवेशन जैसी गतिविधियाँ होंगी। इसमें हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से हर श्रेणी की सबसे अच्छी टीम राष्ट्रीय स्तर के लिए चुनी जाएगी।
Design for Bharat & Tech for Viksit Bharat – Hack for a Social Cause
राज्य स्तर पर ये प्रतियोगिताएँ चुने हुए नोडल संस्थानों में होंगी।
राष्ट्रीय स्तर पर हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 3 सदस्यीय टीमें भाग लेंगी।
दोनों ट्रैक्स से मिलाकर कुल 100 प्रतिभागी राष्ट्रीय फाइनल तक पहुँचेंगे। ये देश के सबसे उज्ज्वल और प्रतिभाशाली युवा इनोवेटर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी – जनवरी 2026
VBYLD 2026 का ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली में 10–12 जनवरी 2026 को होगा। इसमें कुल 3,000 प्रतिभागी शामिल होंगे –
1,500 प्रतिभागी – Viksit Bharat Challenge Track से
1,000 प्रतिभागी – Cultural & Design Track से
100 प्रतिभागी – अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि
400 विशेष अतिथि
 
उनके आपसी संवाद, चर्चाएँ और प्रस्तुतियाँ एक जीवंत माहौल बनाएँगी जहाँ नए विचार, समाधान और राष्ट्र निर्माण के संकल्प सामने आएँगे।

पंजीकरण और भागीदारी

VBYLD 2026 की यात्रा पहले ही शुरू हो चुकी है। Quiz Round के लिए पंजीकरण MY Bharat Portal mybharat.gov.in पर खोले जा चुके हैं। यहाँ से हर युवा इस राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनने की शुरुआत कर सकता है। इसके निमित mybharat.gov.in पर Quiz Round के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2025 है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments