Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयकेंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ली समीक्षा बैठक, शिवपुरी को आधुनिक व आदर्श...

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ली समीक्षा बैठक, शिवपुरी को आधुनिक व आदर्श शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम

शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी में प्रशासनिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शिवपुरी के सर्वांगीण विकास के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी को आधुनिक शहरी नियोजन के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि यह शहर न केवल सुविधाओं से समृद्ध हो बल्कि सौंदर्य और स्वच्छता में भी उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए गए निर्णय

बैठक के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करने और व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ठोस सुझाव और निर्णय लिए गए।

तय टाइमलाइन में पूरे किए जाएं सभी लक्ष्य:सिंधिया

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग अपनी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करेगा। सभी कार्यों के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय की गई है और उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंधिया ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से शिवपुरी का कायाकल्प होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments