केरल के कोट्टायम में शुक्रवार की सुबह रेल पटरी पर तीन महिलाओं के शव मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृत महिलाओँ की उम्र, पहचान और अन्य विवरण अभी पता नहीं चल सके हैं।
पुलिस के अनुसार, यह आशंका है कि तीनों ने कोट्टायम-नीलांबुर पैसेंजर ट्रेन के एर्नाकुलम की ओर बढ़ते समय सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरी पर कूदकर जान दे दी।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। इस दुर्घटना के कारण रेल मार्ग पर कुछ समय के लिए रेल सेवा बाधित रही।
पुलिस ने बताया कि शवों को कोट्टायम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।