केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को यहां कहा कि केरल सरकार राज्य में केंद्र की पीएम श्री योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय योजना के कार्यान्वयन का अध्ययन करने के लिए सात सदस्यीय मंत्रिमंडल उप-समिति गठित की गई है।
उन्होंने यहां मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में मीडिया को बताया कि उप-समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने तक पीएम श्री योजना के कार्यान्वयन से संबंधित आगे की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
विजयन ने कहा, ‘‘इस बारे में केंद्र को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी मंत्रिमंडल उप-समिति के अध्यक्ष होंगे तथा मंत्री के राजन, पी राजीव, रोशी ऑगस्टीन, के प्रसाद, के कृष्णनकुट्टी और ए के ससीन्द्रन सदस्य होंगे।
इससे पहले, इस मामले पर आम सहमति बनाने के लिए पिछले कुछ दिनों से माकपा और भाकपा नेताओं द्वारा बहुस्तरीय चर्चाएं की जा रही थीं।
यद्यपि, मुख्यमंत्री विजयन ने इस मामले में सीधे हस्तक्षेप किया, लेकिन गतिरोध का समाधान नहीं हो सका, क्योंकि भाकपा के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने पीएम श्री योजना के साथ केरल के जुड़ने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

