कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
करारी थाना के प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के मीरापुर मोड़ के पास शनिवार रात किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार गुड्डू लाल (55) और उसके रिश्ते के भाई सुखई (54) को पीछे से टक्कर मार दी। इससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि दोनों बरई बंधवा गांव के निवासी थे और बिसारा गांव से लौट रहे थे।
चौरसिया ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक पेशे से मजदूर थे जो काम करके अपने गांव जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के चालक की तलाश में जुटी है।