जासूसी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई हिसार स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया कि उन्हें उनके पाकिस्तान दौरे के बारे में पता नहीं था और उन्हें कभी कुछ गलत नहीं लगा। ज्योति को 15 मई को पाकिस्तानी गुर्गों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति के पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता था, उसने मुझसे कहा था कि वो दिल्ली जा रही है। उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया। उसका कोई दोस्त हमारे घर नहीं आया।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor New Video: शाहीन-फतह को हवा में मार गिराया, ऑपरेशन सिंदूर का सबसे नया वीडियो
हरीश मल्होत्रा ने आगे कहा कि कल पुलिस उसे यहाँ लेकर आई, उसने अपने कपड़े लिए और चली गई, उसने मुझसे कुछ नहीं कहा। मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए। वो घर पर वीडियो बनाती थी। मैंने कभी नहीं कहा कि वो पाकिस्तान गई थी, वो मुझसे कहती थी कि वो दिल्ली जा रही है। मेरी कोई मांग नहीं है, जो होना है, वो होगा। अगर उसने कुछ ग़लत किया है तो उसे सज़ा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (कोविड) से पहले वह दिल्ली में काम करती थी। मैंने उसके (यूट्यूब) वीडियो नहीं देखे हैं क्योंकि मेरे पास छोटा फोन है। मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। मैं खुद पिछले 3 दिनों से परेशान और अस्वस्थ हूँ।
इसे भी पढ़ें: Operation Agyaat: सीजफायर सेना के लिए है, गनमैन के लिए नहीं, सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से होगा, अब कौन सा आतंकी मारा गया
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे। यह दावा हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को किया। अधिकारी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी।