Friday, October 3, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयगंगाजल लेकर मॉरीशल पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत के लिए 200 लोगों की...

गंगाजल लेकर मॉरीशल पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत के लिए 200 लोगों की टीम लेकर पहुंच गए वहां के प्रधानमंत्री

तैयारी ऐसी की जो देखे बस देखता रह जाए। स्वागत ऐसा कि जो आज से पहले कभी किसी का नहीं हुआ। मॉरीशस की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। जहां नरेंद्र मोदी का ऐसा जोरदार स्वागत हुआ कि तस्वीरें देखने लायक लग रही थी। प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर इस समय मॉरीशस में हैं। एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री और वहां के तमाम मंत्री और अधिकारी वहां पीएम मोदी के स्वागत में इंतजार में खड़े थे। पीएम मोदी प्लेन से उतरे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ उनके उपप्रधानमंत्री, मॉरीशल के मुख्य न्यायधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, कैबिनेट सचिव और कई अन्य बड़े लोग शामिल थे। एक से एक बढ़कर दिग्गजों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए आना बता रहा था कि पीएम मोदी का मॉरीशल आना कितना खास है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कम से कम 200 गणमान्य व्यक्ति वहां एयरपोर्ट पर मौजूद थी। 

इसे भी पढ़ें: टैरिफ कटौती के लिए भारत तैयार…ट्रंप के दावे की मोदी सरकार ने खोल दी पोल

मॉरीशल की सेना भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर डट कर खड़ी थी और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित भी किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने वाले हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर पहले ही जानकारी दे दी गई थी। अब इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशल पहुंचे हैं, जहां उनके स्वागत में पूरा देश बिछा हुआ नजर आया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ का गंगाजल उपहार स्वरूप भेंट किया। राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से भेंट की और दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Mauritius Visit: भारतीय पीएम पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

मोदी के यूट्यूब चैनल के अनुसार, प्रधानमंत्री ने ष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ के गंगाजल समेत कई उपहार दिए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला आयोजित हुआ, जिसमें गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर बड़ी संख्या में लोगों ने डुबकी लगाई। इससे पहले, करीब एक दशक बाद मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने (मोदी ने) पिछली बार 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी के समकक्ष रामगुलाम और अन्य नेताओं ने उनका रस्मी स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह भारत और मॉरीशस के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। जायसवाल ने बताया कि शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और वह राजकीय भोज में भाग लेंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments